scriptगैंगस्टर अंकित को शरण देने वाला सिपाही बर्खास्त | Soldier dismissed | Patrika News

गैंगस्टर अंकित को शरण देने वाला सिपाही बर्खास्त

locationबीकानेरPublished: May 25, 2019 11:24:44 am

Submitted by:

Atul Acharya

कार्रवाई : आरोपियों ने श्रीगंगानगर जिले में की थी दो जनों की हत्या

Soldier dismissed

गैंगस्टर अंकित को शरण देने वाला सिपाही बर्खास्त

बीकानेर.श्रीगंगानगर. पंकज सोनी व जॉर्डन हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर अंकित भादू को शरण देने के आरोपी बीकानेर के सिपाही प्रवीण को शुक्रवार को बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने बर्खास्त कर दिया। इससे पहले मामले में कांस्टेबल के खिलाफ चालान पेश किया गया था।
जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि जॉर्डन हत्याकांड के मामले में फरार हुए पंजाब के गैंगस्टर अंकित भादू व उसके साथियों को शरण देने, वाहन व मोबाइल आदि मुहैया कराने के मामले में बीकानेर पुलिस लाइन में कार्यरत सिपाही प्रवीण को गिरफ्तार किया गया था। बाद में अधिकारियों की ओर से अभियोजन की स्वीकृति मिलने पर प्रवीण के खिलाफ अदालत में चालान पेश किया गया था। मुख्यालय की स्वीकृति के बाद पुलिस अधीक्षक ने उसे बर्खास्त कर दिया है। सिपाही पर अपराधिक गतिविधियों में शामिल होने, बड़े अपराधियों को शरण एवं मदद देने के आरोप लगे थे, जो जांच में सही पाए गए।
करेंगे सख्त कार्रवाई

गैंगस्टर को शरण व मदद के आरोपी सिपाही प्रवीण को बर्खास्त कर दिया गया है। बदमाशों व अपराधियों की मदद करने और शरण देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बीकानेर

ट्रेंडिंग वीडियो