scriptदमकल वाहनों से शहर की सड़कों और बाजारों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव | Spraying of sodium hypochloride in city streets and markets | Patrika News

दमकल वाहनों से शहर की सड़कों और बाजारों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव

locationबीकानेरPublished: Mar 30, 2020 07:24:19 pm

Submitted by:

Atul Acharya

दमकल वाहनों से शहर की सड़कों और बाजारों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव

दमकल वाहनों से शहर की सड़कों और बाजारों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव

दमकल वाहनों से शहर की सड़कों और बाजारों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव

बीकानेर. कोरोना वायरस संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए नगर निगम ने दमकल वाहनों से शहर की सड़कों और बाजारों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव शुरू कर दिया है। सोमवार को दमकल गाडिय़ों से कोटगेट सब्जी मंडी, कोटगेट, केईएम रोड, सार्दुल सिंह सर्किल सहित विभिन्न स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। अग्निशमन दल में शामिल कर्मचारियों ने आग बुझाने के काम आने वाले वाहनों के माध्यम से बड़ी मात्रा में छिड़काव किया। इस दौरान पहले उन स्थानों पर छिड़काव किया जा रहा है, जहां हमेशा लोगों की बड़ी सं या में भीड़ रहती थी।
लॉक डाउन के कारण हालांकि इन स्थानों पर बहुत ही कम लोग आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए पहुंच रहे है। वहीं आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भी शहर में सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका के नेतृत्व में भाजपा के कई पूर्व पार्षदों सहित सेवाभावी लोग इस कार्य में जुटे हुए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो