scriptबीकानेर : जूडो के छात्र-छात्रा वर्ग में श्रीगंगानगर ने जीती ट्राफी | Sriganganagar won the trophy in the judo student category | Patrika News

बीकानेर : जूडो के छात्र-छात्रा वर्ग में श्रीगंगानगर ने जीती ट्राफी

locationबीकानेरPublished: Sep 19, 2019 04:05:54 pm

Submitted by:

Jitendra

bikaner news : बीकानेर. नोखा. हिम्मटसर की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बुधवार को ६४ वीं राज्यस्तरीय जूडो स्कूली स्पद्र्धा का समापन हुआ। 17 वर्षीय छात्र वर्ग में हनुमानगढ़ व छात्रा वर्ग में कोटा, 19 वर्षीय छात्र व छात्रा वर्ग में श्रीगंगानगर को चैंपियनशिप ट्राफी प्रदान की गई।

Sriganganagar won the trophy in the judo student category

बीकानेर : जूडो के छात्र-छात्रा वर्ग में श्रीगंगानगर ने जीती ट्राफी

नोखा में विद्यालयी राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता
बीकानेर. नोखा. हिम्मटसर की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बुधवार को 64वीं राज्यस्तरीय जूडो स्कूली स्पद्र्धा का समापन हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम रमेशदेव थे। अध्यक्षता सीबीईओ मो. सलीम परिहार ने की। कार्यक्रम में चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई और अतिथियों व भामाशाहों का सम्मान किय गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की। संयोजक रामकिशोर कोरिया ने कार्यक्रम प्रतिवेदन का वाचन किया। उन्होंने अभा बिश्नोई महासभा द्वारा खिलाड़ी, निर्णायकों के लिए भोजन व आवास व्यवस्था निशुल्क में उपलब्ध कराने के लिए विशेष आभार जताया। इस दौरान खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम में चारों प्रतियोगिताओं के लिए चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई। इसका निर्धारण अंकों के आधार पर किया गया। स्वर्ण पदक के 5 अंक, रजत पदक के 3 अंक व कांस्य पदक के लिए 1 अंक निर्धारित था। 17 वर्षीय छात्र वर्ग में हनुमानगढ़ व छात्रा वर्ग में कोटा, 19 वर्षीय छात्र व छात्रा वर्ग में श्रीगंगानगर को चैंपियनशिप ट्राफी प्रदान की गई। अध्यक्षीय भाषण के बाद सीबीईओ परिहार ने समापन की घोषणा की और प्रतियोगिता ध्वज का अवरोहण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो