scriptकरीब डेढ़ लाख एसएसए शिक्षक तरसे वेतन को | SSA teachers pay | Patrika News

करीब डेढ़ लाख एसएसए शिक्षक तरसे वेतन को

locationहोशंगाबादPublished: Jun 18, 2017 10:22:00 am

Submitted by:

dinesh kumar swami

राज्य के सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत करीब डेढ़ लाख शिक्षकों को मई माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है।

teacher pay

teacher pay

राज्य के सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत करीब डेढ़ लाख शिक्षकों को मई माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है। वहीं अन्य शिक्षकों के जून के वेतन बिल बनने शुरू हो गए हैं। 
राजस्थान लोक सेवा शिक्षक संघ भगतसिंह के प्रदेश संरक्षक किशोर पुरोहित ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से एसएसए शिक्षकों को एक तारीख को वेतन नहीं मिला।

 हर माह वेतन 15 तारीख के बाद ही मिलता है। उन्होंने बताया कि राज्य में कई एसएसए शिक्षकों को तो पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है।
60 प्रतिशत केन्द्र से

सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षकों के वेतन का 60 प्रतिशत केन्द्रीय सहायता से तथा 40 प्रतिशत राज्य से मिलता है। केन्द्र की ओर से एसएसए का हर माह वेतन मद मेंं बजट आवंटित किया जाता है, उसके बाद राज्य सरकार अपना हिस्सा शामिल कर बजट आवंटित करती है।
 इस बार इन शिक्षकों को बताया गया कि केन्द्र सरकार की ओर से तीन माह का वेतन बजट एक साथ आंवटित किए जाने से वेतन समय पर मिल सकेगा, लेकिन केन्द्र ने अभी तक वेतन बजट जारी नहीं किया है। संगठन ने एसएसए शिक्षकों को हर माह समय पर वेतन दिलाने की मांग की है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो