script‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ ने गुदगुदाया | Stage play A confused ruler, a chaotic state | Patrika News

‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ ने गुदगुदाया

locationबीकानेरPublished: Jan 19, 2020 12:32:50 pm

Submitted by:

Ramesh Bissa

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर व आर्टिस्ट संस्था बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित संभागीय नाट्य समारोह में शनिवार को नाटक ‘अंधेर नगरी चौपट राजाÓ का मंचन टाउन हॉल में किया गया।

Stage play A confused ruler, a chaotic state

‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ ने गुदगुदाया

बीकानेर . राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर व आर्टिस्ट संस्था बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित संभागीय नाट्य समारोह में शनिवार को नाटक ‘अंधेर नगरी चौपट राजाÓ का मंचन टाउन हॉल में किया गया। भारतेन्दू हरीश चंद्र द्वारा लिखित एवं रमेश शर्मा द्वारा निर्देशित नाटक में दर्शकों को हास्य से गुदगुदाया, तो व्यंग्य के तीर भी चलाएं।
नाटक के माध्यम से सामाजिक ओर सांस्कृतिक चेतना के विभिन्न पाखंड, आडम्बर, अंधविश्वासों को उजागर किया गया। असल मायने में नाटक के माध्यम से यथार्थ का बोध करवाने के साथ ही तत्कालीन अंग्रेजी शासन काल की अव्यवस्थाओं पर कटाक्ष किया गया है। कलाकारों के दमदार अभिनय पर दर्शकों ने भी
हौसला बढ़ाया।
बेगम अख्तर का मंचन आज
संस्था के दलीप सिंह भाटी ने बताया कि रविवार को शाम साढ़े छह बजे टाउन हॉल में जोधपुर का नाट्य दल रमेश बोहरा द्वारा लिखित एवं डॉ. एसपी रंगा द्वारा निर्देशित नाटक बेगम अख्तर का मंचन करेगा।
इन्होंने निभाई भूमिका
अंधेर नगरी चौपट राजा में प्रदीप भटनागर, वसीम राजा, रोहित मूंधड़ा, दीपांशु पांडे, सोनू मेहरा, साहिल चौहान, तरुण झा, घनश्याम व्यास, देव पारीक, जयपाल सिंह, ज्ञानेश आचार्य, प्रियंका आर्य, सुरेश आदि ने अभिनय किया। प्रकाश प्रबंधन विजय ङ्क्षसह और संगीत किशोर बिस्सा का था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो