बीकानेरPublished: Sep 20, 2023 07:46:36 pm
Atul Acharya
प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 17 और 19 वर्ष वर्ग में 150 से अधिक मुकाबले खेले गए।
67वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल बालक और बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आगाज मंगलवार को राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और बीबीएस स्कूल परिसर में हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 17 और 19 वर्ष वर्ग में 150 से अधिक मुकाबले खेले गए। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में उद्घाटन समारोह पर डॉ. कल्ला ने कहा कि खिलाड़ी किसी एक खेल को पकड़ें और लक्ष्य ओलंपिक पदक जीतने का रखें। हल्दीराम सोसाइटी नई दिल्ली के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल ने कहा कि सोसाइटी ने यह संकल्प लिया था कि बालिकाएं शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ सकें। लिहाजा इस विद्यालय में समिति ने 45 लाख की लागत से राष्ट्रीय स्तर का सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट बनवाया, जो राज्य के किसी भी सरकारी स्कूल में संभवत: पहला है।