scriptसमय पर डीपीएड आवेदन नहीं भेजने पर होगी कार्रवाई, पढ़े पूरी खबर | State physical education college | Patrika News
बीकानेर

समय पर डीपीएड आवेदन नहीं भेजने पर होगी कार्रवाई, पढ़े पूरी खबर

राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डीपीएड) के प्रथम व द्वितीय वर्ष परीक्षा के आवेदन विलंब से भेजे गए हैं।

बीकानेरMay 05, 2018 / 12:36 pm

dinesh kumar swami

application form

आवेदन पत्र

जोधपुर/बीकानेर. प्रदेश के एकमात्र राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डीपीएड) के प्रथम व द्वितीय वर्ष परीक्षा के आवेदन विलंब से भेजे गए हैं। इसको गंभीर मानते हुए कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर ने जांच के साथ संबंधित कार्मिक के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
दरअसल, महाविद्यालय को २० अप्रेल तक आवेदन जमा कर दूसरे दिन परीक्षा शुल्क का डीडी बनवाने के लिए कहा गया था।
विलंब शुल्क सहित डीडी २५ अप्रेल तक बनवाकर सभी आवेदन पत्र २७ अप्रेल तक बीकानेर कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश थे। शारीरिक महाविद्यालय ने अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों के आवेदन-पत्र लेकर प्रधानाचार्य की ओर से डीडी ३० अप्रेल को तैयार करवाए गए है ।
आवेदन एक मई को बीकानेर को प्रस्तुत किए गए। इसको पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर ने गंभीर लापरवाही माना। विलंब शुल्क की राशि संबंधित कार्मिक से वसूलने के निर्देश दिए हैं। इस राशि के साथ अंतर राशि सहित डीडी भिजवाने को कहा गया है। दोषी कार्मिक का निर्धारण कर विभागीय कार्रवाई कर जांच करने के आदेश दिए हैं।
इनका कहना है
अंतिम तारीख २० अप्रेल तक शादियों के कारण प्रशिक्षणार्थी नहीं आए थे। परीक्षा जून में है। प्रशिक्षणार्थियों ने विलंब से शुल्क भरा। हमने तो नोटिस बोर्ड तक लगवा दिया था। हम तथ्य पेश कर देंगे।
बिशनसिंह भाटी, प्रभारी, राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय
पेंशन सुविधा शिविर आज से
बीकानेर. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से पेंशनर सुविधा के लिए ५ व ६ मई को एसबीआई, पब्लिक पार्क ब्रांच, तथा एसबीआई कृषि उपज मंडी तथा ६ कई को ५-बी-१, जेएनवी कॉलोनी में इस शिविर का आयोजन किया जागएा। सहायक आयुक्त अंशुल कुमार ने बताया कि शिविर में पेंशनर्स ने अभी तक अपना बायोमेट्रिक जीवित प्रमाण पत्र रजिस्टर नहीं करवाया है, वे इस शिविर में उपस्थित होकर अपना बायोमेट्रिक जीवित प्रमाण पत्र रजिस्टर करवा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो