पीड़ित की जुबानी कक्कू निवासी गणेशाराम ने बताया कि वह बुधवार को जेब में 20 हजार रुपए डालकर सामान की खरीदारी करने नोखा आया था। उसने एक हजार रुपए तो खर्च कर दिए थे, शेष 19 हजार रुपए उसकी जेब में थे। जब वह वापस गांव कक्कू जाने के लिए कटला चौक में बस का इंतजार कर रहा था, तभी बाइक पर दो युवक सवार होकर आए, इसमें एक ने हेलमेट लगा रखा था। दोनों बदमाशों ने बाइक रोककर उससे कक्कू जाने का रास्ता पूछा, बाद में उसे कक्कू तक छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया।
थोड़ी देर बाद, रोड़ा गांव के पास पहुंचे तो बाइक रोककर कहा कि वे फाइनेंस का काम करते हैं, किसी व्यक्ति की फाइनेंस की 10 किश्तें बाकी हो गई है, उससे पैसे लेने कक्कू जा रहे थे, उसके कागज ऑफिस में भूल आए है, हम कागज लेकर वापस आते हैं, तब तक आप हमारा यहीं पर इंतजार करो। इतना कहकर दोनों बदमाश चले गए। उसने करीब आधा घंटे तक उनके वापस आने का इंतजार किया। जब उसने पेंट की जेब में हाथ डाला, तो कटी जेब और रुपए गायब देखकर उसके होश उड़ गए। बाद में उसने थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट दी। पुलिस ने घटनाक्रम के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।