पीडि़त ने बताया कि अज्ञात चोर बंद मकान के ताले तोड़कर एक लाख दस हजार नगदी, पांच सोने के फूल, चार सोने की अंगूठी, दो सोने की पुणची, एक सोने की रखड़ी, चार जोड़ी सोने के लोंग तथा तीन जोड़ी चांदी की पायल, दस चांदी के सिक्के, दो चांदी के बिस्किट चोरी करके ले गए। थानाधिकारी भूपङ्क्षसह सारण ने बताया कि पीडि़त की रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज किया गया है तथा अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने को लेकर क्षेत्र में पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि कसबे में रविवार रात को भी चोरों ने एक घर में चोरी का वारदात को अंजाम दिया था।
बाजार बंद व थाने के घेराव की चेतावनी
बज्जू. कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात को लेकर से क्षेत्र के लोगों में रोष है जिसको लेकर मंगलवार को पुलिस व प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। अन्यथा 16 मई को बाजार बंद व थाने के घेराव की चेतावनी दी। मंगलवार को भाजयुमो के सुनील गोदारा व रामकिशन गोदारा के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय व थाने में ज्ञापन देकर बताया कि कस्बे व क्षेत्र में कई चोरी की वारदात के बाद भी एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ जिससे चोरों के हौंसले बढ़े हैं। ज्ञापन देने वालों ने बताया कि यदि 15 मई तक सभी चोरी का वारदातों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 16 मई को बज्जू बाजार बंद रखकर थाने का घेराव किया जाएगा। इस दौरान छगनाराम बेनीवाल, बीड़दाराम भादू, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, सचिव राधेश्याम पूनियां, रामश्वरूप गोदारा, रामकुमार तेतरवाल, बनवारीलाल गायणा, मोहनराम डारा मौजूद रहे।