बीकानेर

बीच रास्ते बनाया जा रहा था भवन, अधिकारी मौके पर पहुंचे और रूकवाया निर्माण कार्य

व्यापार मंडल व ग्रामवासी ने पुरानी मंडी होली चौक में आम रास्ते में बन रहे भवन को रोकने के लिए उपखंड अधिकारी ओ पी सहारण को अवगत करवाया। लोगों का कहना था कि भवन निर्माण से रास्ता बंद हो जाएगा। इससे आम लोगों को परेशानी होगी।

बीकानेरFeb 20, 2017 / 05:34 pm

dinesh kumar swami

Stopped construction work

व्यापार मंडल व ग्रामवासी ने पुरानी मंडी होली चौक में आम रास्ते में बन रहे भवन को रोकने के लिए उपखंड अधिकारी ओ पी सहारण को अवगत करवाया। लोगों का कहना था कि भवन निर्माण से रास्ता बंद हो जाएगा। इससे आम लोगों को परेशानी होगी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को रूकवाया। पुरानी मंडी होली चौक में आम रास्ते के बीच में बनाए जा रहे इस भवन को लेकर आरोप है कि इस सावर्जनिक भूमि पर भूमाफियाओं की ओर से कब्जा किया जा रहा है।
एसडीएम को ज्ञापन देने वालों में करणाराम जाखड़, श्याम सुंदर, नवरत्न, कमल किशोर, मनफूल गिला, रामस्वरूप, रामप्रताप भादू, सुमेर लाल, प्रकाश मालू चंद्रभान, सरवन, भंवर, पूनमचंद, नंदकिशोर व कुंदन आदि शामिल थे।

Hindi News / Bikaner / बीच रास्ते बनाया जा रहा था भवन, अधिकारी मौके पर पहुंचे और रूकवाया निर्माण कार्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.