कार में लिफ्ट लेने के बहाने कार रुकवाई, रुपए व कार लूट ले भागे
बीकानेरPublished: Feb 11, 2023 11:21:53 am
जामसर थाना क्षेत्र के नूरसर फांटे पर हुई घटना- पुलिस ने कराई नाकाबंदी, हाथ नहीं लगे आरोपी


कार में लिफ्ट लेने के बहाने कार रुकवाई, रुपए व कार लूट ले भागे
बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में ठेकेदार को धक्का देकर कार व रुपयों से भरा बैग लूट ले गए। घटना के तुरंत बाद पीडि़त ने जामसर थाने को इत्तला दी। पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। इस संबंध में पीडि़त चुंगी चौकी बंगलानगर निवासी मुमताज अली पुत्र उस्मान अली नागौरी ने एक व्यक्ति के खिलाफ लूट के आरोप में मामला दर्ज कराया है।