37 स्कूलों के बालक-बालिकाएं हुए शामिल कार्यशाला में गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर, किसमीदेसर व उदयरामसर की 37 स्कूलों के बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने नशामुक्ति के संकल्प साध्वी चरितप्रभा से ग्रहण किए। स्कूलों से आए शिक्षकगणों ने कार्यक्रम को उपयोगी बताया व सराहना की। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा के अध्यक्ष जतन लाल छाजेड़, महिला मंडल अध्यक्ष संजू लालाणी, तेयुप अध्यक्ष महावीर फलोदिया, सभी संस्थाओं के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सदस्य उपिस्थत रहे। आभार ज्ञापन तेरापंथी सभा के मंत्री जतन लाल संचेती ने किया। स्वागत वक्तव्य अमरचन्द सोनी ने दिया। कोषाध्यक्ष रतन लाल छलाणी ने कार्यक्रम का संचालन किया।