scriptstrike on issues | अवैध खनन रोकने, पानी व बिजली देने और अतिवृष्टि पर राहत देने में प्रशासन विफल | Patrika News

अवैध खनन रोकने, पानी व बिजली देने और अतिवृष्टि पर राहत देने में प्रशासन विफल

locationबीकानेरPublished: Aug 27, 2023 01:11:22 am

Submitted by:

Hari Singh

देवीसिंह भाटी ने समर्थकों के साथ किया कोलायत थाने का किया घेराव

अवैध खनन रोकने, पानी व बिजली देने और अतिवृष्टि पर राहत देने में प्रशासन विफल
अवैध खनन रोकने, पानी व बिजली देने और अतिवृष्टि पर राहत देने में प्रशासन विफल

श्रीकोलायत. अतिवृष्टि पर राहत की मरहम लगाने, अवैध खनन को रोकने, सड़क हादसों में कमी लाने और नहरी पानी और बिजली देने में जिला प्रशासन को विफल करार देते हुए देवीसिंह भाटी ने समर्थकों के साथ शनिवार को थाने का घेराव किया। उन्होंने एक दिन पहले ही बिजली कटौती से परेशान आमजन और किसानों के हाइवे जाम आंदोलन को लेकर मुकदमा दर्ज करने पर भी आक्रोश जताया। भाटी ने जनहित से जुड़े मुद्दों में शासन-प्रशासन के विफल रहने पर संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.