scriptबीकानेर- छात्र ने बनाई ऑटोमैटिक सेनेटाइजर मशीन | Student made automatic sanitizer machine | Patrika News

बीकानेर- छात्र ने बनाई ऑटोमैटिक सेनेटाइजर मशीन

locationबीकानेरPublished: Jun 15, 2020 07:00:01 pm

Submitted by:

Atul Acharya

बीकानेर- छात्र ने बनाई ऑटोमैटिक सेनेटाइजर मशीन

बीकानेर- छात्र ने बनाई ऑटोमैटिक सेनेटाइजर मशीन

बीकानेर- छात्र ने बनाई ऑटोमैटिक सेनेटाइजर मशीन

बीकानेर. पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। इस महामारी से निपटने के लिए चिकित्सक एवं वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। वहीं अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर छात्र ने ऑटोमेटिक टच लेस सेनेटाइजर मशीन का निर्माण किया है। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में तीसरे वर्ष के छात्र आशीष नागर ने स्वचालित सेनेटाइजर मशीन बनाई है। छात्र ने अपने शिक्षक सहायक आचार्य डॉ. महेन्द्र भादु के निर्देशन में यह कार्य किया। आशीष ने घर में रखे हुई सामग्री एवं बाजार से कुछ चीजों को लेकर मशीन का निर्माण किया।
आशीष ने बताया कि इस मशीन के आगे अपना हाथ ले जाइए और यह आपको खुद ही बगैर छुए मशीन में भरा हुआ सेनेटाइजर स्राव कर देती है। यह करीब 300 रुपए में विकसित की गई है। विद्युत विभाग के डॉ. विकास शर्मा एवं इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य डॉ.जयप्रकाश भामू ने छात्र को प्रोत्साहित करते हुए छात्र को निकट भविष्य में इस प्रोजेक्ट को बड़े पैमाने पर विकसित करने के लिए महाविद्यालय की तरफ से आर्थिक सहायता देने का आश्वासन भी दिया।
ऐसे करती है काम

इस मशीन को बनाने में अल्ट्रासोनिक सेंसर एडाप्टर और सर्वो मोटर जैसी चीजों का प्रयोग किया है। ये टचलेस मशीन अल्ट्रासोनिक सेंसर से सिद्धांत पर कार्य करती है। जिसमे कोई भी ऑब्जेक्ट सेंसर की रेंज में आता तो सर्वो मोटर काम करने लगती है, जिसमे बोतल में भरा सेनेटाइजर वस्तु को सेनेटाइज कर देता है। ऑब्जेक्ट के हटने पर सर्वो मोटर का स्विच स्वत: बंद हो जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो