बीकानेर

बीकानेर में छात्रसंघ चुनाव : शुभ मुहुर्त देख भर रहे प्रत्याशी नामांकन

Students’ union elections in Bikaner: Candidates are looking for nominations on auspicious time : बीकानेर. छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन के उम्मीदवार गुरुवार को सुबह शुभ मुहुर्त देखकर नामांकन भरने पहुंचे। इस दौरान उम्मीदवारों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।

बीकानेरAug 22, 2019 / 01:22 pm

Jitendra

बीकानेर में छात्रसंघ चुनाव : शुभ मुहुर्त देख भर रहे प्रत्याशी नामांकन

बीकानेर. छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन के उम्मीदवार गुरुवार को सुबह शुभ मुहुर्त देखकर नामांकन भरने पहुंचे। इस दौरान उम्मीदवारों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। नामांकन भरने वालों में राजकीय डूगर कॉलेज से मनोज मंडा, राजेश गोदारा, श्याम चरण एवं विनोद गोदारा शामिल थे।10 से 3 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। उसके बाद पांच बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी व आपत्तियां ली जाएंगी। 23 अगस्त को सुबह 10 बजे नामांकन सही होने पर सूची चस्पा होगी। सुबह 11 से 2 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा।
पहचान पत्र 26 तक
डूंगर कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की तैयारी में कॉलेज प्रशासन लगा हुआ है। प्राचार्य डॉ.सतीश कौशिक ने बताया कि विद्यार्थियों को 26 अगस्त तक सुबह 11 से 5 बजे तक परिचय पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को ई.मित्र की रसीद प्रवेश सत्यापन के दौरान दी गई रसीद एवं फ ोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा। मतदान दिवस को परिचय पत्र नहीं दिए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र मंगल ने बताया कि कुल 10354 मतदाताओं के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केन्द्र के लिए मतदान दलों को गठन कर दिया गया है। इस संबंध में बुधवार को पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों की बैठक ली गईए जिसमें चुनाव संबंधी निर्देश दिए गए।
 

 

Home / Bikaner / बीकानेर में छात्रसंघ चुनाव : शुभ मुहुर्त देख भर रहे प्रत्याशी नामांकन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.