scriptजिले के तीन नए महाविद्यालयों में विषय स्वीकृत | Subject approved in three new colleges of the district | Patrika News

जिले के तीन नए महाविद्यालयों में विषय स्वीकृत

locationबीकानेरPublished: Jul 13, 2021 07:52:43 pm

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

bikaner news – Subject approved in three new colleges of the district

जिले के तीन नए महाविद्यालयों में विषय स्वीकृत

जिले के तीन नए महाविद्यालयों में विषय स्वीकृत

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जारी की स्वीकृति
बीकानेर.
जिले के तीन नए महाविद्यालयों में नए विषयों की स्वीकृति उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जारी की है। भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 में राज्य में खोले गए 35 नवीन राजकीय महाविद्यालयों को इसी सत्र से आरंभ करने की प्रक्रिया के अधीन इनमें अध्यापन करवाए जाने वाले विषयों की स्वीकृति सोमवार को जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि बीकानेर जिले में श्रीडूंगरगढ़ की राजकीय कन्या महाविद्यालय में हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, समाज शास्त्र व लोक प्रशासन विषय खोलने की स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय नोखा में हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाज शास्त्र, गृह विज्ञान व लोक प्रशासन विषय की स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय हदां में कला व विज्ञान संकाय खोला गया है। इसमें कला संकाय में हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र विषय की और विज्ञान संकाय में वनस्पति शास्त्र, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र व प्राणी शास्त्र व गणित विषय की स्वीकृति जारी की गई है। इन महाविद्यालयों में अनिवार्य विषय पर्यावरण एवं कम्प्यूटर को शामिल करते हुए अध्यापन की स्वीकृति जारी की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो