scriptSuch is the importance of voting that migrants come from 25 km away | मतदान के ऐसे कद्रदान कि ढाई हजार किलोमीटर से 'वतन' आते हैं प्रवासी | Patrika News

मतदान के ऐसे कद्रदान कि ढाई हजार किलोमीटर से 'वतन' आते हैं प्रवासी

locationबीकानेरPublished: Oct 18, 2023 11:42:08 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

Rajasthan Election News: वोट डालने पधारो म्हारे देस : प्रदेश के लाखों वोटर देशभर के महानगरों में, 50 फीसदी से ज्यादा आते हैं वोट डालने। अकेले पाली संभाग में पांच लाख और बीकानेर संभाग में एक लाख से ज्यादा प्रवासी मतदाता।

मतदान के ऐसे कद्रदान कि ढाई हजार किलोमीटर से 'वतन' आते हैं प्रवासी
मतदान के ऐसे कद्रदान कि ढाई हजार किलोमीटर से 'वतन' आते हैं प्रवासी

बीकानेर. मताधिकार के महत्व और लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी की ललक देखनी हो तो पाली और बीकानेर संभाग इसकी सबसे बड़ी मिसाल है। करीब ढाई हजार किलोमीटर दूर गुवाहाटी हो अथवा दो हजार किलोमीटर दूर बैंगलूरू, हजारों की तादाद में प्रवासी राजस्थानी प्रदेश के विधानसभा-लोकसभा से लेकर नगरीय निकाय के चुनाव तक में मतदान करने उत्साह से आते हैं। प्रदेश के लाखों मतदाता देश के महानगरों में रहकर व्यवसाय और नौकरी कर रहे हैं, लेकिन मतदान के लिए अपने वतन जरूर आते हैं। पाली संभाग के करीब पांच लाख और बीकानेर संभाग के एक लाख से ज्यादा वोटर बाहर हैं। इनमें से करीब पचास फीसदी से ज्यादा मतदान करने आएंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.