समर कैम्प-प्रतिभागी समझ रहे शतरंज के मोहरों की चाल
बाफना एकेडमी में चल रहा कैम्प

बीकानेर. राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एज्युकेशन की ओर से बाफना स्कूल में चल रहे बहुउद्देशीय समर कैम्प के दूसरे चरण में प्रतिभागी अब अपने विषय को समझने लगे हैं और बेहतर तरीके से सीखने के लिए मेहनत कर रहे हैं। शतरंज की क्लास में हर्षवद्र्धन हर्ष प्रतिभागियों को मोहरों की चाल के बारे में समझाते हुए अपनी रणनीति बनाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। स्केटिंग के प्रतिभागी अपने मेंटर राहुल खत्री से पहियों पर बैलेंस बनाने और गति को नियंत्रित करना सीख रहे हैं। होटल वृंदावन रिजेंसी में चल रही कुकिंग क्लास में शेफ मदन कुमार प्रतिभागियों को स्वादिष्ट भोजन बनाने के साथ व्यंजन को बेहतर तरीके से परोसने की कला सीखा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए ९३५१२०५५२३ पर संपर्क किया जा सकता है।
ये हैं सहयोगी
सीइएससी (राजस्थान), बंसल क्लासेज बीकानेर, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाईल्स, बाफना एकेडमी, कम्प्यूटर एज्यूकेशन डॉट कॉम, भीखाराम चांदमल, डुडलर्स किड्स वियर, डीपी पचीसिया, जेपी कलेक्शन, गणपति ट्रॉफी हाऊस व वृंदावन रिजेन्सी एवं वेबसोल कम्प्यूटर।
आचरण गलत तो तप निरर्थक,आचरण संगोष्ठी का आयोजन
बीकानेर. आचार्य प्रवर दिव्यानन्द सूरीश्वर महाराज सा. 'निराले बाबा' के सान्निध्य में आदिश्वर भवन नाहटा मोहल्ला में आचरण संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर निराले बाबा ने कहा कि आज के युग में धर्म आचरण की आवश्यकता है। तप, त्याग के द्वारा कर्मो का क्षय होने की बात प्रत्येक धर्म में कही है लेकिन तप करते हुए यदि हमारा आचरण गलत है तो हमारा तप निरर्थक है। संत रविदास ने कहा कि यदि हमारा मन, निर्मल चित्त है तो सारे तीर्थ हमारे नजदीक है। इससे पहले उद्योगपति शिवरतन अग्रवाल, गेवर चंद मुसरफ, गणेश बोथरा, दौलत राम नाहटा, हनुमान अग्रवाल, झंवर लाल डागा, मक्खन लाल ने ज्योति प्रज्जवलन कर संगोष्ठी की शुरूआत की। इस अवसर पर विजय कोचर, विशाल नाहटा, विपुल नाहटा, योगेश शर्मा, नरेश गोयल, कंवर लाल सिपानी, सुनील पुगलिया, अमित भोजक, झंवर लाल सेवग, विनित रामपुरिया, जय कुमार बांठिया, महावीर गिडिया, रजनीश कोचर, गोपाल अग्रवाल, अभयराज शर्मा आदि उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Bikaner News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज