बीकानेर

छुट्टियों को यादगार बनाएगा समर कैम्प, रजिस्ट्रेशन आज से

कुछ नया सिखाने के उद्देश्य से समर कैम्प का आयोजन 21 मई से किया जा रहा है।

बीकानेरMay 05, 2018 / 11:37 am

dinesh kumar swami

समर कैम्प

बीकानेर . राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एज्युकेशन की ओर से गर्मी की छुट्टियों को यादगार बनाने व कुछ नया सिखाने के उद्देश्य से समर कैम्प का आयोजन २१ मई से किया जा रहा है। बच्चों से लेकर बड़ों के ज्ञानार्जन व रचनात्मक गतिविधियों में पारंगत करने के लिए लग रहे कैम्प में शहर की श्रेष्ठ फैकल्टी अपना अनुभव बांटेगी।
 

 

विषयवार श्रेष्ठ रहने वाले विद्यार्थियों को बेस्ट स्टूडेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सबसे अधिक कोर्स करने वाले प्रतिभागियों को उपहार दिया जाएगा। नोखा रोड स्थित सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी में कोर्स संचालित किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन शनिवार से शुरू होंगे।
 

 

रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए
समर कैम्प की जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए शहर के सभी क्षेत्रों में काउंटर बनाए गए हैं। सभी काउंटरों पर आवेदन फार्म उपलब्ध रहेंगे और रजिस्ट्रेशन भी किए जा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए 9351205523 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
 

 

यह होंगे कोर्स
इस वर्ष समर कैम्प को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें एरोबिक्स, वेस्टर्न डांस, मार्शल आर्ट, स्पोकन इंग्लिश, हेयर एंड ब्यूटी केयर, ड्राईंग, हैंड राइटिंग इम्प्रूवमेंट, एंकरिंग, मेहंदी, फोटोग्राफी, क्रिकेट फंडामेंटल, एन्टरप्रन्योरशिप एंड बिजनेस प्लन मेकिंग, पर्सनेल्टी डवलपमेंट एण्ड इंग्लिश एक्सीलैंस, फंडामेन्टल क्रिकेट, फ्रेंच लेंग्वेज, फ्लावर मेकिंग, मार्केटिंग मैनेजमेंट, स्केटिंग, इंडो वेस्टर्न डांस,
 

 

क्विक केल्कूलेशन, पर्सनेलिटी डवलपमेंट, गिटार, फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, एक्टिंग, ब्यूटी टिप्स, ज्योतिष व वास्तु, क्लासिकल डांस, बेस्ट ऑफ वेस्ट, हिपहाप डांस, साल्सा, एडवांस इंग्लिश, पेटिंग बेसिक, सेल्फ डिफेंस, कुकिंग, फिटनेस, टैली, बेसिक कम्प्यूटर, वेब डिजाइनिंग, बेसिक नेटवर्किंग, मॉडलिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि कोर्सेज रखे गए हैं।
 

 

संभाग स्तरीय कार्यशाला 6 को

बीकानेर. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिले में 6 मई को पार्क पैराडाइज में संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पारीक करेंगे। स्टेक होल्डर्स अंडर जूविनाईल जस्टिस सिस्टम संबंधी कार्यशाला में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के एस झवेरी, न्यायाधीश मुनिश्वर नाथ भंडारी, न्यायाधीश संदीप मेहता प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.