बीकानेर

सर्वे टीम ने देखी शहर में सफाई, तय होगी रैंकिंग

देश के सबसे साफ-सुथरे शहरों की पहचान और रैंकिंग के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 को लेकर केन्द्रीय दल बीकानेर पहुंच गया है। यह दल तीन दिन शहर में ठहरकर स्वच्छता संबंधी कार्यों की जांच करेगा और लोगों से स्वच्छता कार्यों की जानकारी लेगी।

बीकानेरJan 20, 2020 / 01:25 pm

Nikhil swami

ranking

बीकानेर. देश के सबसे साफ-सुथरे शहरों की पहचान और रैंकिंग के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 को लेकर केन्द्रीय दल बीकानेर पहुंच गया है। यह दल तीन दिन शहर में ठहरकर स्वच्छता संबंधी कार्यों की जांच करेगा और लोगों से स्वच्छता कार्यों की जानकारी लेगी।

बताया जा रहा है कि दल के सदस्य रविवार को शहर के कई क्षेत्रों में पहुंचे और स्वच्छता कार्यों का सर्वेक्षण किया। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता कार्यों व संसाधनों पर प्रतिक्रिया भी ली। स्वच्छता सर्वेक्षण इस बार 6 हजार अंकों का होगा। इसमें तीन हजार अंकों के निर्धारण के लिए दल बीकानेर पहुंचा है। दल स्वच्छता कार्यों के प्रत्यक्ष अवलोकन के साथ नागरिकों की राय भी जानेगा।

यहां होगा सर्वेक्षण
स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान दल सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की सफाई, सब्जी मण्डी, व्यस्ततम बाजार, मुख्य मार्ग, कॉलोनी क्षेत्र, पुराना शहर, व्यावसायिक क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, ऑटो रिक्शा स्टैण्ड, सार्वजनिक स्थलों आदि पर पहुंचकर स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण कर अंक निर्धारित करेगा।

लोगों की राय पर भी अंक
स्वच्छता सर्वेक्षण में 1500 अंक नागरिक प्रतिक्रिया के लिए निर्धारित हैं। दल लोगों से बात कर शहर में चल रहे सफाई कार्यों, सफाई व्यवस्था के संसाधनों आदि को लेकर सवाल करेगा। लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

अपने स्तर पर सर्वेक्षण
&स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए दल बीकानेर आ गया है। दल के सदस्य अपने स्तर पर सर्वेक्षण कार्य कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस बार स्वच्छता में बीकानेर की रैंकिंग में सुधार होगा।
डॉ. प्रदीप के गवांडे, आयुक्त, नगर निगम बीकानेर
एेसे होगा अंक निर्धारण
विषय अंक
प्रत्यक्ष अवलोकन 1500
नागरिक प्रतिक्रिया 1500
सेवा स्तर प्रगति 1500
प्रमाणीकरण 1500

स्वच्छता रैंकिंग में बीकानेर की स्थिति
वर्ष रैंकिंग
2017 319
2018 279
2019 295

स्वच्छता रैंकिंग के लिए शहर में सर्वेक्षण शुरू हो गया है। सर्वेक्षण दल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यों की जानकारी ले रहा है, लेकिन शहर के हालात अब तक नहीं सुधरे हैं। गजनेर रोड पर कोठारी अस्पताल के पास सड़कों पर गड्ढे बने हैं। गंदा पानी और कीचड़ फैला हुआ है। लम्बे समय से लोग इस समस्या से परेशान है। एेसे हालात शहर की रैंकिंग पर असर डाल सकते हैं।

Home / Bikaner / सर्वे टीम ने देखी शहर में सफाई, तय होगी रैंकिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.