scriptविद्यार्थियों ने ली स्वछता की शपथ, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प | swarnim bharat campaign in bikaner | Patrika News
बीकानेर

विद्यार्थियों ने ली स्वछता की शपथ, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प

विद्यार्थियों ने ली स्वछता की शपथ, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प

बीकानेरFeb 24, 2020 / 07:32 pm

Atul Acharya

विद्यार्थियों ने ली स्वछता की शपथ, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प

विद्यार्थियों ने ली स्वछता की शपथ, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प

विद्यार्थियों ने ली स्वछता की शपथ, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प

बीकानेर.राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे स्वर्णिम ाारत अ िायान के तहत गुरुकृपा विद्या निकेतन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल परिसर में हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों स्वच्छता की शपथ ली। साथ ही पत्रिका के स्वर्णिम ाारत अ िायान की सराहना करते हुए इसके तहत एक साल में अपने जीवन के 70 घंटे समाज सेवा और श्रमदान करने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने दैनिक उपयोग में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प दौहराया। कार्यक्रम में बड़ी सं या में विद्यार्थी शामिल हुए। ल ाोटिया चौक स्थित गुरु कृपा विद्या निकेतन में हुए कार्यक्रम में बच्चों ने दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की बात कही। साथ ही अपने आस-पास साफ, सफाई र ाने की शपथ ली। शाला सचिव लक्ष्मण व्यास ने कहा कि पत्रिका का अ िायान लोगों को जागरुक करने में अहम है। इस तरह का अ िायान सहरानीय है। इस दौरान मुकेश रंगा, सुषमा पुरोहित, प्रियंका शर्मा, विजय लक्ष्मी, सौर ा जोशी आदि स्टाफ ने स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो