स्वर्णिम भारत अभियान- वैदिक संस्कार संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने ली स्वच्छता की शपथ
स्वर्णिम भारत अभियान

नोखा के सेंगाल धोरे स्थित प्राचीन शिव मंदिर की वैदिक संस्कार संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने राजस्थान पत्रिका की और से चलाए जा रहे स्वर्णिम भारत अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ ली। शपथ में छात्रों ने पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत एक साल में अपने 70 घंटे समाज सेवा और श्रमदान करने का संकल्प लिया और पत्रिका के अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की बात कही। इस दौरान विधार्थियों ने दैनिक उपयोग में प्लास्टिक का इस्तमाल नहीं करने का संकल्प दोहराया। वैदिक संस्कृत स्कूल के अध्यापक नवरतन शास्त्री और खेमराज शास्त्री ने बताया कि विद्यालय में जो छात्र पढ़ रहे है वो वैदिक शिक्षा और ज्योतिष के साथ साथ वेद और पुराणों का अध्ययन भी कर रहे हैं। स्वर्णिम भारत अभियान की शपथ के दौरान जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह बिदावत, जगदीश भार्गव, नरेंद्र चौहान, नरेंद्र राजपुरोहित सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। सेंगाल धोरा महंत पदम गिरी महाराज ने कहा की पत्रिका समय समय पर इस तरह के अभियान चलाती है वो सराहानीय है।
अब पाइए अपने शहर ( Bikaner News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज