बीकानेरPublished: Jul 27, 2023 02:43:27 am
Brijesh Singh
इसकी चपेट में आने से चर्म काली हो जाती है और जलने जैसा अहसास होता है। चिकित्सक इसका एक ही उपाय बताते हैं कि शरीर को ठंडा रखने के काम आने वाले ठंडी तासीर वाले पेय पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन किया जाए।
बीकानेर. इस समय बरसात के कारण बढ़ी उमस की वजह से अन्य बीमारियों के साथ-साथ लोग स्वेट डर्मेटाइटिस बीमारी से भी परेशान होने लगे हैं। यह एक प्रकार का वायरसजनित रोग है, जो ज्यादा उमस तथा पसीने की वजह से होता है। इस समय बीकानेर संभाग में इससे परेशान लोगों का पीबीएम अस्पताल के चर्म एवं रति रोग विभाग में आना शुरू हो गया है। इसकी चपेट में आने से चर्म काली हो जाती है और जलने जैसा अहसास होता है। चिकित्सक इसका एक ही उपाय बताते हैं कि शरीर को ठंडा रखने के काम आने वाले ठंडी तासीर वाले पेय पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन किया जाए। स्वेट डर्मेटाइटिस की वजह से विभाग के आउटडोर में मरीजों की संख्या भी सामान्य दिनों की अपेक्षा बढ़ी है। आउटडोर में आना वाला हर चौथा मरीज स्वेट डर्मेटाइटिस से परेशान है।