बीकानेर में स्वाइन फ्लू की दस्तक, दो दिन में छह रोगी सामने आए
प्रदेशभर में स्वाइन फ्लू का खौफ बढ़ता जा रहा है। आमजन से लेकर चिकित्सक तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब बीकानेर में भी स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। पिछले दो दिनों में जिले के छह लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग,
एसपी मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल प्रशासन चौकन्ना हो गया है।

प्रदेशभर में स्वाइन फ्लू का खौफ बढ़ता जा रहा है। आमजन से लेकर चिकित्सक तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब बीकानेर में भी स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। पिछले दो दिनों में जिले के छह लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग,
एसपी मेडिकल कॉलेज एवं पीबीएम अस्पताल प्रशासन चौकन्ना हो गया है।
एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल ने बताया कि छह लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। शनिवार को चार मरीजों की जांच स्वाइन फ्लू पॉजीटिव आई। इसमें दो आउटडोर तथा दो आइपीडी के मरीज थे। रविवार को दो और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई।
आइसीयू व आइसोलेशन वार्ड
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि स्वाइन फ्लू मरीजों के लिए अलग से आइसीयू व आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। दवाएं एवं जांच किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वार्ड में मरीजों की देखभाल के लिए राउंड द क्लॉक नर्सिंगकर्मी व चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है।
पिछले वर्ष एक रोगी
वर्ष 2018 में जनवरी से दिसंबर तक बीकानेर में केवल एक स्वाइन फ्लू रोगी रिपोर्ट हुआ। गत वर्ष स्वाइन फ्लू की आशंका के चलते 429 लोगों की जांच कराई गई, जिसमें से एक रोगी में स्वाइन फ्लू पॉजीटिव आया।
देशनोक व नोखा के एक-एक मरीज
एक जनवरी से अब तक 42 लोगों की स्वाइन फ्लू की आशंका के चलते जांच कराई जा चुकी है। इसमें से छह की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। चार मरीज पीबीएम अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है। पीबीएम के अनुसार स्वाइन फ्लू रोगियों में एक देशनोक, एक नोखा और चार बीकानेर शहरी क्षेत्र के है।
अब पाइए अपने शहर ( Bikaner News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज