scriptतहसीलदार व छात्रनेता के बीच कहासुनी ने पकड़ा तूल, जाति प्रमाण-पत्र में देरी को लेकर तकरार | Tahsil Office Nokha | Patrika News

तहसीलदार व छात्रनेता के बीच कहासुनी ने पकड़ा तूल, जाति प्रमाण-पत्र में देरी को लेकर तकरार

locationबीकानेरPublished: Sep 21, 2018 01:54:01 pm

नोखा. यहां तहसील कार्यालय में गुरुवार दोपहर तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा व छात्र नेता मगनाराम केड़ली के बीच जाति प्रमाण पत्र बनाने में देरी की बात को लेकर कहासुनी हो गई। शाम तक इस मामले ने तूल पकड़ लिया। दोनों ही पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाकर थाने में रिपोर्ट भी दी गई है।

Tahsil Office Nokha

Tahsil Office Nokha


नोखा. यहां तहसील कार्यालय में गुरुवार दोपहर तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा व छात्र नेता मगनाराम केड़ली के बीच जाति प्रमाण पत्र बनाने में देरी की बात को लेकर कहासुनी हो गई। शाम तक इस मामले ने तूल पकड़ लिया। दोनों ही पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाकर थाने में रिपोर्ट भी दी गई है।
वहीं दोनों ही पक्षों के समर्थकों की ओर से कार्रवाई करने की मांग करते हुए एसडीएम एसआर वर्मा को ज्ञापन भी सौंपे गए हैं। उधर, केड़ली को पुलिस द्वारा राउंडअप करने से नाराज सर्व समाज के युवाओं ने थाने व एसडीएम ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर विरोध भी दर्ज कराया और मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग भी की। वहीं पटवार मंडल संघ की ओर से भी मगनाराम केड़ली पर कार्रवाई करने की मांग की गई। संघ के पदाधिकारी व पटवारी मौजूद थे।
लगाए आरोप-प्रत्यारोप
मगनाराम केड़ली ने बताया कि तहसीलदार कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र बनाने में हो रही देरी को लेकर वह तहसीलदार से बात करने गया था। इस बात को लेकर तहसीलदार गुस्सा हो गए। उन्होंने और वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की। बाद में तहसीलदार ने पुलिस को बुलाया और उसे थाने भिजवा दिया। पूर्व में उसने जाति प्रमाण पत्र बनने में हो रही देरी की शिकायत कलक्टर से की थी। इसी बात को लेकर तहसीलदार उनसे रंजिश रखते है। उधर, तहसीलदार शर्मा कहा कि गुरुवार दोपहर १२.१५ बजे वह कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे। इसी दौरान मगनाराम केड़ली आया और जाति प्रमाण पत्र समय पर नहीं बनने की शिकायत करने लगा। उसे समझाने की कोशिश की तो उसने टेबल पर झपट्टा मारकर कागज नीचे गिरा दिए। उनके हाथ में चोट आई है। बाद में पुलिस को बुलाकर उसे काबू कराया गया। उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने और हमला करने की रिपोर्ट दी है।
मामला दर्ज किया है
‘तहसीलदार ने कड़ेली के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने व मारपीट करने की रिपोर्ट दी है। उनका मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं मगनाराम केड़ली को भी राउंडअप किया है।
मनोज शर्मा, एसएसओ नोखा

ट्रेंडिंग वीडियो