script30 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य | target of planting 30 thousand saplings | Patrika News

30 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

locationबीकानेरPublished: Jun 12, 2021 08:15:33 pm

Submitted by:

Atul Acharya

30 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

30 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

30 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

नोखा.पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को राजव्यापी वृहद एवं पौधरोपण अभियान को लेकर एसडीएम सीता शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें नोखा तहसील मेें ३० हजार पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया। अभियान में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से सहयोग करने की बात कही गई। तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा ने प्रत्येक पटवार सर्किल के हिसाब से ५-५ पौधे लगवाने का आश्वासन दिया। बीडीओ दिनेशचंद्र मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम की पूर्व तैयारी के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ईओ शिकेश कांकरिया ने बताया कि शहर के सौंदर्यकरण के लिए सभी सर्किलों पर पौधे लगवाए जाएंगे। बैठक में सीबीईओ सुरेश दडिया, शिवनारायण बिश्नोई, वन विभाग के जगदीशदान, सहायक विकास अधिकारी राजेश व्यास, एलएस मंजू सोनी, मनोज मीणा आदि मौजूद रहे।
सार-संभाल जरूरी
मानसून से पूर्व हर साल बड़ी संख्या में पौधरोपण किया जाता है और लोग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, लेकिन इनकी सार-संभाल नहीं होने से करीब ९० फीसदी पौधे नष्ट हो जाते हैं। इनकी सार-संभाल जरूरी है।

ट्रेंडिंग वीडियो