पत्र में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के लेवल प्रथम में प्राप्तांकों का राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की वेबसाइट से मिलान करने के निर्देश हैं। इसके अलावा विभाग द्वारा अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारियों को शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। उसी के अनुसार भर्ती प्रक्रिया की जाए। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), प्रारंभिक शिक्षा के स्तर के अभ्यर्थियों की दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच की गई है। फिर भी जिला परिषद के स्तर पर सभी आवंटित अभ्यर्थियों की पात्रता की अंतिम जांच अनिवार्य रूप से की किए जाने के निर्देश पत्र में दिए हैं।
यह रहेगा नियुक्ति प्रक्रिया का कलेंडर
छह मई से 13 मई तक मेरिट से प्राप्त नवचयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का नियम एवं विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षण उपरांत पात्रता निर्धारण कर नई नियुक्ति मॉड्यूल पर अपडेट कर पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना है।
इसके बाद 15 मई तक नई नियुक्ति मॉड्यूल पर काउंसङ्क्षलग एवं पदस्थापन के लिए उपलब्ध अभ्यर्थियों की अंतिम सूची तैयार करना है।
16 मई तक संबंधित जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से पात्र अभ्यर्थियों की सूची काउंसङ्क्षलग के लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), प्रारंभिक शिक्षा को उपलब्ध कराना है।
18 मई तक शाला दर्पण पोर्टल पर जिले की लॉगिन पर उपलब्ध अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार काउंसङ्क्षलग के लिए रिक्त पदों को अपलोड करना है।
19 मई तक विभागीय निर्देशों के अनुसार काउंसङ्क्षलग के लिए रिक्त पदों एवं अभ्यर्थियों की वरीयता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा।
23 मई तक विभागीय निर्देशों के अनुसार काउंसङ्क्षलग के लिए अभ्यर्थियों से विद्यालयों का विकल्प भरवा कर विद्यालयों का आवंटन किया जाएगा।
25 मई तक जिला स्थापना समिति के अनुमोदन के उपरांत शिक्षकों को नियुक्ति एवं पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे।