scriptTeachers Conclave : Congress-BJP In Dilemma On Tecahers Demand | Teachers Conclave : शिक्षकों के मंच से उठी कौन सी मांग कि दुविधा में पड़ गई कांग्रेस-भाजपा | Patrika News

Teachers Conclave : शिक्षकों के मंच से उठी कौन सी मांग कि दुविधा में पड़ गई कांग्रेस-भाजपा

locationबीकानेरPublished: Oct 14, 2023 02:38:48 am

Submitted by:

Brijesh Singh

वक्ता पूरे पांच साल तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के मुद्दे को लटकाए रखने से ज्यादा असहज थे। लिहाजा, यह स्थिति उन्हें उतना परेशान नहीं कर रही थी। कई वक्ताओं ने इस मसले को प्रमुखता से उठाया था, लिहाजा इसे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया, तो सम्मेलन स्थल करतल ध्वनि से गूंज उठा।

Teachers Conclave : शिक्षकों के मंच से उठी कौन सी मांग कि दुविधा में पड़ गई कांग्रेस-भाजपा
Teachers Conclave : शिक्षकों के मंच से उठी कौन सी मांग कि दुविधा में पड़ गई कांग्रेस-भाजपा

बीकानेर. समय दोपहर 12 बजे। स्थान शुभम गार्डन। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का दो दिवसीय अधिवेशन शुरू हुआ। आचार संहिता के चलते सम्मेलन में किसी जनप्रतिनिधि को नहीं बुलाया गया। इस वजह से मंच पर संगठन के पदाधिकारी ही बैठे। सामने संगठन से जुड़े शिक्षक और बहुत ही कम संख्या में शिक्षिकाएं बैठी दिखीं। गर्मी के बीच कूलर को बार-बार ठीक करते शिक्षक और सामने ही बैग वितरण से मच रही अफरा-तफरी मंच से भाषण दे रहे वक्ताओं को असहज कर रही थी। वक्ता पूरे पांच साल तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण के मुद्दे को लटकाए रखने से ज्यादा असहज थे। लिहाजा, यह स्थिति उन्हें उतना परेशान नहीं कर रही थी। कई वक्ताओं ने इस मसले को प्रमुखता से उठाया था, लिहाजा इसे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया, तो सम्मेलन स्थल करतल ध्वनि से गूंज उठा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.