टेक्सटाइल व्यापारी को लगाया नौ करोड़ का चूना, आरोपी को पानीपत से पकड़ा
बीकानेरPublished: Nov 08, 2023 09:20:01 am
- जामसर थाना पुलिस की कार्रवाई


टेक्सटाइल व्यापारी को लगाया नौ करोड़ का चूना, आरोपी को पानीपत से पकड़ा
बीकानेर. जामसर थाना इलाके के खारा िस्थत अरोड़ा टैक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड के मालिकों को विदेश माल भेजने का झूठा ऑर्डर तैयार कर नौ करोड़ रुपए से अधिक की चपत लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है। जामसर एसएचओ इन्द्र कुमार ने बताया कि पानीपत निवासी विभू सूद (43) पुत्र सुधीर सूद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इस मामले में विभू सूद का सहयोगी रूपेश शुक्ला फरार है।