थानों की संवारी सूरत, अब मकसद सीरत भी सुधरे
बीकानेरPublished: Mar 19, 2023 10:27:20 am
झोपड़ी वाले थानेदार इंद्रकुमार ने 12 साल में आठ थानों को जनसहयोग से संवारा
परिवादियों को थाने में मिल रहा खुशनुमा माहौल


थानों की संवारी सूरत, अब मकसद सीरत भी सुधरे
जयप्रकाश गहलोत/बीकानेर. आइए आपको रूबरू कराते हैं पुलिस विभाग के ऐसे शख्स से, जो जिस थाने में पदस्थापित हुआ, वहां पर अपनी अमिट छाप छोड़ गया। थाना भले छूट गया, लेकिन उनकी पहचान नहीं छूटी।