scriptThe bier of father and son arose from a courtyard, the village cried | एक आंगन से उठी बाप-बेटे की अर्थी, रो पड़ा गांव | Patrika News

एक आंगन से उठी बाप-बेटे की अर्थी, रो पड़ा गांव

locationबीकानेरPublished: Mar 18, 2023 11:57:54 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

- बीछवाल थाना क्षेत्र में नीलकंठ नर्सरी के सामने हुआ हादसा

एक आंगन से उठी बाप-बेटे की अर्थी, रो पड़ा गांव
एक आंगन से उठी बाप-बेटे की अर्थी, रो पड़ा गांव
बीकानेर. सदर थाना क्षेत्र के अमरसिंहपुरा मोहल्ले में शुक्रवार सुबह से लोगों की भीड़ जुटी थी। बीछवाल थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए हादसे में बाप-बेटे की मौत से पूरा मोहल्ला गमजदा था।

मृतक चिरंजीलाल अग्रवाल व उसके बेटे राजेन्द्र कुमार की पार्थिव देह दोपहर में घर पहुंची, तो कोहराम मच गया। बाप-बेटे की अर्थी एक ही आंगन से निकली, तब पूरा मोहल्ला ही शोकमग्न हो गया। घरों में चूल्हा तक नहीं जला।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.