scriptपहले वोट का बहिष्कार फिर समझाइश के बाद माने | The boycott of the first vote, after the accept | Patrika News

पहले वोट का बहिष्कार फिर समझाइश के बाद माने

locationबीकानेरPublished: May 07, 2019 04:26:00 pm

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़. जिले के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रानासर गांव के ग्रामीण मतदाताओं ने तीन मांगों को लेकर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का आह्वान किया था।

The boycott of the first vote, after the accept

पहले वोट का बहिष्कार फिर समझाइश के बाद माने

बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़. जिले के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रानासर गांव के ग्रामीण मतदाताओं ने तीन मांगों को लेकर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का आह्वान किया था।
इस पर ग्रामीण दोपहर तक मांगों पर कायम रहे लेकिन बाद में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्रपाल एवं अन्य अधिकारियों ने पहुंच कर कुछ ग्रामीणों को समझाया और अपने ही वाहनों से जाखासर गांव में ले जाकर वोट डलवाए।
हालांकि इस गांव में साढ़े छह सौ वोट है लेकिन करीब एक सौ लोगों ने ही वोट दिए। इस गांव में पहले मतदान केन्द्र था, गत विधानसभा चुनाव में यहां से हटा कर छह किलोमीटर दूर जाखासर गांव में मतदान केन्द्र बना दिया। इसके अलावा गांव में सड़क निर्माण एवं नलकूप की समस्या को लेकर यह बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। इस मांग को लेकर ग्रामीण तीन दिन पूर्व उपखण्ड अधिकारी के पास भी आए थे लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मतदान का बहिष्कार करने का आह्वान कर दिया।
मध्यरात्रि को समझौता

जसरासर. नोखा तहसील के गांव दूदावास में देर रात्रि को समझाइश व आश्वाशन के बाद ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार निर्णय वापस लेकर सोमवार को मतदान किया। जानकारी के अनुसार गांव में जलसंकट से परेशान ग्रामीणों के मतदान बहिष्कार पर जसरासर सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास तडऱ् सहित बिलनियासर सरपंच शिंभूसिंह, गजसुखदेसर सरपंच प्रतिनिधि रामलाल तडऱ् व ग्रामीणों के बीच देर रात्रि को दो घंटे समझाइश चली। इसमें कई बार माहौल गरमाया लेकिन मध्य रात्रि को शांतिपूर्ण समझौता हो गया। इसमें ग्रामीणों की मांगें पूर्ण करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि बहिष्कार के निर्णय को सर्वसहमति से वापस लेकर मतदान करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो