बाजारों में भारी वाहनों पर लगे रोक
किल्चु गांव में डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत होने पर नापासर कस्बे के लोगों ने दिन में कस्बे से होकर गुजरने वाले डंपर सहित भारी वाहनों का बाजार में प्रवेश बंद करने की मांग की है। लोगों ने बताया कि दिन के समय में भारी वाहन बाजार से होकर नही गुजरे तथा बाईपास से जाए। इससे बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है। साथ ही इन वाहनों से हादसे की आशंका रहती है। लोगों ने मांग की है कि बाजार में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था हो।