script'The Kerala Story' screened for free in Bikaner, cinema full of womens | बीकानेर में फ्री दिखाई 'द केरला स्टोरी', महिलाओं, बालिकाओं से भरा सिनेमा हॉल | Patrika News

बीकानेर में फ्री दिखाई 'द केरला स्टोरी', महिलाओं, बालिकाओं से भरा सिनेमा हॉल

locationबीकानेरPublished: May 16, 2023 06:51:13 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

Bikaner News: फिल्में समाज का आईना होती है। ऐसी सच्चाई बताने वाली फिल्म को ज्यादा से ज्यादा मातृ शक्ति को देखना चाहिए। सभी बालिकाओं और महिलाओं को देश में बढ़ती एंटी नेशनल घटनाओं को लेकर जागरूक करना है।

बीकानेर में फ्री दिखाई 'द केरला स्टोरी', महिलाओं, बालिकाओं से भरा सिनेमा हॉल
बीकानेर में फ्री दिखाई 'द केरला स्टोरी', महिलाओं, बालिकाओं से भरा सिनेमा हॉल
बीकानेर. केरल राज्य में आतंकवादी संगठन की ओर से लव जिहाद के षड्यंत्र में फंसाकर महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने तथा आतंकवाद में उपयोग करने पर आधारित फिल्म "द केरला स्टोरी’ फिल्म मंगलवार को बीकानेर के सिनेमा हॉल में फ्री दिखाई गई। भारतीय जनता महिला मोर्चा के बैनर तले महिलाओं व स्कूली छात्राओं को निशुल्क दिखाई फिल्म के शो में महिलाओं और बालिकाओं से हॉल भर गया। शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने सिने मैजिक सिनेमा में 3 बजकर 45 मिनट के शो की टिकट खरीदकर निशुल्क फिल्म दिखाई। द केरला फाइल फिल्म के स्पेशल शो में बीजेपी जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.