scriptजिले में नई सेवा कंपनी ने संभाला काम, सीएमएचओ ने दिखाई हरीझंडी | The new service company took over the work in the district | Patrika News
बीकानेर

जिले में नई सेवा कंपनी ने संभाला काम, सीएमएचओ ने दिखाई हरीझंडी

सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने किया शुभारंभ

बीकानेरJan 25, 2021 / 12:03 am

Jai Prakash Gahlot

जिले में नई सेवा कंपनी ने संभाला काम, सीएमएचओ ने दिखाई हरीझंडी

जिले में नई सेवा कंपनी ने संभाला काम, सीएमएचओ ने दिखाई हरीझंडी

बीकानेर। जिले में रविवार को गर्भवतियों, प्रसूताओं व एक साल से छोटे बच्चों को उपचार के लिए परिवहन के उद्देश्य से संचालित १०४ जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस सेवा को नई सेवा प्रदाता एजेंसी के साथ फिर से शुरू किया गया है।
सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने एसपी मेडिकल कॉलेज परिसर से नई सेवा प्रदाता एजेंसी के साथ एंबुलेंस वाहनों का पुन: संचालन का शुभारंभ किया। डॉ कश्यप ने बताया कि पूर्व में सेवा प्रदाता एजेंसी जीवीके के माध्यम से इस सेवा का संचालन किया जा रहा था। राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त 19 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस को नई सेवा प्रदाता एजेंसी मॉडर्न इमरजेंसी सर्विसेज को हैंड ओवर टेकन ओवर प्रक्रिया करवाई गई है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद १०४ जननी एक्सपेस गाडिय़ों को ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा के लिए रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि किसी भी गर्भवती महिलाए प्रसूता (प्रसव पश्चात 42 दिन तक) एवं एक वर्ष आयु तक के बच्चे को घर से अस्पताल, अस्पताल से उच्च संस्थान एवं पुन: घर तक छोडऩे के लिए 104 जननी एक्सप्रेस के माध्यम से नि:शुल्क सेवा प्रदान की जाती है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 104 अथवा 108 पर कॉल करके सेवा प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर 104 सेवा नोडल अधिकारी ओम किराड़ू, सेवा प्रदाता कंपनी का डिवीजन मैनेजर सुनील कुमार, जिला प्रभारी नितेश कुमार, १०४-१०८ आपातकालीन सेवा यूनियन के जिलाध्यक्ष सहीराम गोदारा आदि उपस्थित थे।

यहां तैनात रहेगी १०४ जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस
१०४ जननी सुरक्षा एक्सप्रेस एम्बुलेंस जिले में १७ जगह तैनात रहेगी। सीएचसी जसरासर, श्री डूंगरगढ़, गडियाला, बज्जू, कालू, पीएचसी जामसर, जांगलू, बादनूं, मुकाम, कक्कू, दुलचासर, बिग्गा, लखासर, जयमलसर, बीकमपुर व रानेर दामोलाई पर तैनात रहेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो