बीकानेर

पहल: बीकानेर में सिपाही ने उठाया गरीब परिवार के बेटे को पढ़ाने का जिम्मा

बीकानेर . छत्तरगढ़. कस्बे के बाजार में साफ. सफाई करने वाले एक गरीब परिवार के लड़के को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के बाद आगे की पूरी पढ़ाई कराने का जिम्मा छत्तरगढ़ पुलिस थाना के एक सिपाही ने उठाया है।

बीकानेरMay 26, 2019 / 02:12 pm

Jitendra

पहल: बीकानेर में सिपाही ने उठाया गरीब परिवार के बेटे को पढ़ाने का जिम्मा

बीकानेर . छत्तरगढ़. कस्बे के बाजार में साफ. सफाई करने वाले एक गरीब परिवार के लड़के को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के बाद आगे की पूरी पढ़ाई कराने का जिम्मा छत्तरगढ़ पुलिस थाना के एक सिपाही ने उठाया है। छत्तरगढ़ पुलिस थाना के सिपाही राजेन्द्रसिंह ने बताया कि राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय छत्तरगढ़ के छात्र पूनाराम ने गत दिनों घोषित 12 वीं कक्षा के कला वर्ग परीक्षा परिणाम में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
 

लेकिन बाजार में साफ-सफाई करने वाले नेमीचंद हरिजन का गरीब परिवार अपने इस होनहार बेटे आगे पढ़ाने में असमर्थ था। इस पर छत्तरगढ़ पुलिस थाना के सिपाही राजेन्द्रसिंह नेमीचंद हरिजन के घर जाकर मिले और पूनाराम की पढाई का सारा खर्चा वहन करने का आश्वासन दिया। सिपाही राजेन्द्रसिंह की इस सहरानीय पहल से इस गरीब परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा वहीं होनहार छात्र पूनाराम की आंखों में भी खुशी के आंसू छलक पड़े। इधर थानाधिकारी संदीपकुमार ने बताया कि छत्तरगढ़ थाने के जवान द्वारा एक गरीब परिवार के बच्चे की पढ़ाई के लिए उठाएं गए इस सहरानीय पहल से पूरा छत्तरगढ़ थाना स्टाफ अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रहा है।

Home / Bikaner / पहल: बीकानेर में सिपाही ने उठाया गरीब परिवार के बेटे को पढ़ाने का जिम्मा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.