scriptकोरोना संदिग्ध मरीजों के इलाज में जुटे यह योद्धा | The warrior engaged in the treatment of corona suspected patients | Patrika News

कोरोना संदिग्ध मरीजों के इलाज में जुटे यह योद्धा

locationबीकानेरPublished: Mar 28, 2020 08:46:11 am

Submitted by:

Jai Prakash Gahlot

कोरोना का प्रदेशभर में कहर है। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक व नर्सिंगकर्मी सहित अन्य स्टाफ दिन-रात कोरोना वायरस के संक्रमण से न डरते हुए लोगों को ठीक करने में लगे हुए हैं।

कोरोना संदिग्ध मरीजों के इलाज में जुटे यह योद्धा

कोरोना संदिग्ध मरीजों के इलाज में जुटे यह योद्धा

बीकानेर। कोरोना का प्रदेशभर में कहर है। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक व नर्सिंगकर्मी सहित अन्य स्टाफ दिन-रात कोरोना वायरस के संक्रमण से न डरते हुए लोगों को ठीक करने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन से जुड़े अधिकारी भी मरीजों और चिकित्साकर्मियों की व्यवस्थाओं और तैयोरियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
अस्पताल में किसी भी हलचल की जिम्मेदारी इन पर है। बीकानेर में एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतानसिंह राठौड़, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके बैरवाल, अतिरिक्क्त प्राचार्य एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. एलए गौरी, नोडल ऑफिसर डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोरोना वायरस से निबटने का बीड़ा उठाया है। इन दिनों इन सभी चिकित्सकों पर जिम्मेदारियों का बोझ कई गुना बढ़ गया है।
इन्होंने भी संभाल रखा है मोर्चा
पीबीएम अस्पताल के माहेश्वरी धर्मशाला स्थित कोरोनटाइन आइसोलेशन वार्ड में पिछले दस दिन से चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी यहां पहुंचने वाले संदिग्ध मरीजों की सेवा में जुटे हैं। डॉ. विवेक, डॉ. अनिल, डॉ. हर्ष, डॉ. सरायंत जैन, डॉ. गौरव, डॉ. राकेश, डॉ. मनीषा, डॉ. चन्द्रप्रकाश प्रताप सिंह, डॉ. नितिन, डॉ. रघुवीर, डॉ. धीरज, डॉ. आकांक्षा त्यागी, डॉ. कालूराम, डॉ. सत्यवीर सिंह, डॉ. रमेश जाट, डॉ. नवीन, डॉ. चन्द्रशेखर, डॉ. अनुभव, डॉ. अशोक, डॉ. दिनेश भांभू, डॉ. सदीप कुमार, डॉ. सुनील, डॉ. सोमवीर, डॉ. महेश सहित नर्सिंगकर्मी वार्ड प्रभारी राजेन्द्र बिजारणिया, मुकेश कुमार, महेन्द्र सहारण, ओमप्रकाश, जेठमल कुकणा, डूंगरगराम, सीमा, रश्मि थानवी, सुमनलता, राम बंशीवाल, पूनम गढ़वाल, संदीप, अर्पित शर्मा, नवरतन कड़ेला, संदीप कौर, सरिता, दिनेश ढाका, राकेश कुमारी, हेमलता मरीजों की सेवा कर रही है।
19 सैम्पलों की जांच, सभी नेगेटिव
मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. एलए गौरी ने बताया कि शुक्रवार को कॉलेज की लैब में १९ सैम्पलों की जांच कराई गई, जिनक रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बीकानेर के आठ, श्रीगंगानगर के सात, हनुमानगढ़ के तीन एवं चूरू के एक मरीज के सैम्पल की जांच की गई जो नेगेटिव आई हैं। आइसोलेशन वार्ड में अभी १७ संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। छह मरीजों को घर १४ लोगों को क्यूरेंटाइम में रखा गया है। इनकी देखभाल के लिए सीएमएचओ कार्यालय की टीम लगाई गई हैे।
अब तक चार लाख ९१ हजार की स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य विभाग के एपिडियोमॉलोजिस्ट नीलम प्रतापसिंह ने बताया कि अब तक एक लाख ४० हजार ७०८ घरों का सर्वे कर 4 लाख ९१ हजार ६३२ लोगों की स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें से १२ हजार १२९ लोग सामान्य सर्दी जुकाम से पीडि़त पाए गए। २०२ लोगों को संदिग्ध के चलते अस्पताल भेजा। ३७ लोगों की कोरोना की जांच कराई गई। १५४ लोगों होम आइसालेशन कराया जा चुका हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो