महिलाओं के बीच घुस कर नाच रहे थे कैटरिंग के लिए आए युवक, दुल्हन के पिता ने रोका तो चाकू घोंपा
बीकानेरPublished: Mar 10, 2023 09:12:18 am
तीन जगह से फटी आंत, हालत गंभीर


महिलाओं के बीच घुस कर नाच रहे थे कैटरिंग के लिए आए युवक, दुल्हन के पिता ने रोका तो चाकू घोंपा
बीकानेर. शादी वाले घर में कैटरिंग का काम करने आए युवकों को नाचने से मना करना दुल्हन के पिता को भारी पड़ गया। उनकी जान पर बन आई । युवकों ने नाचने से मना करने पर नाराज होकर दुल्हन के पिता पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात नापासर थाना क्षेत्र के किलचू गांव में बुधवार रात को हुई।