जमीन बेचकर घर में रखे आठ लाख रुपए व लाखों के जेवर ले उड़े चोर
बीकानेर
Published: August 01, 2022 09:24:54 pm
बीकानेर.पूगल. शहर से गांव तक चोर शोर मचा रहे हैं। चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं। पूगल के राजस्व कॉलोनी वार्ड नंबर छह निवासी शिवशंकर पुत्र हरिराम शर्मा के मकान में चोरों ने शनिवार रात हाथ साफ कर दिया। वारदात के समय घर के सभी सदस्य अन्य कमरे में सो रहे थे। चोरों ने कमरे की खिड़की तोड़कर कर घर में प्रवेश किया। अलमारी में रखे आठ लाख रुपए नकदी, 20 तोला सोने के जेवर व चांदी का सामान चुरा ले गए। साढ़े चार बजे किसी की नींद खुली, तब कमरे की खिड़की व अलमारी का ताला टूटा देख उसने शोर मचा कर बाकी घरवालों को नींद से जगाया। पुलिस को वारदात की सूचना दी। जमीन बेची थी, साई के रुपए थेशिवशंकर के भाई मुकेश शर्मा ने 14 जुलाई को ही अपनी जमीन बेची थी। जमीन का सौदा 21 लाख में किया था। आठ लाख रुपए एडवांस में लेकर एग्रीमेंट किया था। वह रुपए घर की आलमारी में रखे थे। चोरों ने यह रकम तो साफ की ही, साथ ही शिवशंकर की पत्नी व पुत्रवधू के चार सोने के हार, तीन झुमके, दो रखड़ी, चार मंगलसूत्र, पांच सोने की अंगूठी, सोने के पांच लोंग, चांदी की पायजेब, दो सोने के कड़े सहित अन्य सामान चुरा ले गए। इन चोरियों का नहीं हुआ खुलासानयाशहर थाना क्षेत्र में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के भतीजे नरेन्द्र कल्ला, कोतवाली थाना क्षेत्र के नाकोड़ा पार्श्वनाथ मंदिर से भगवान शांतिनाथ की मूर्ति चोरी, गंगाशहर थाना क्षेत्र के लेघा बाड़ी व श्रीरामसर के मकानों में चोरी, जामसर थाना क्षेत्र के जसनाथ जी मठ के महंत के घर में करीब 80 लाख की चोरी का अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें