बीकानेरPublished: Oct 24, 2022 06:00:49 pm
Atul Acharya
चोरों ने दो घरों में लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ किया
लूणकरनसर. कालू कस्बे में चोरों ने शनिवार रात को अज्ञात चोरों ने दो घरों में चोरी की वारदात का अंजाम देते हुए लाखों की जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर लिया।
कालू थानाधिकारी सुरेश कुमार मील ने बताया कि शनिवार रात को कालू के वार्ड एक में सहजरासर रोड स्थित भोमाराम पुत्र मंगलूराम नाई के घर में अज्ञात चोरों ने प्रवेश किया। इस दौरान परिवार के लोग सो रहे थे। चोरों ने घर के कमरों में रखे संदूक उठाकर दूर ले गए तथा संदूक में रखे 2 लाख रुपए नगदी समेत लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। इसके बाद चोर संदूक, पीपे व अन्य सामान पटककर भाग गए। इसी प्रकार इसी मोहल्ले के चुन्नीलाल पुत्र जालूराम नैण के घर से चोरों ने संदूक व अन्य सामान उठाकर उनके घर में बने झोपड़ें में ले गए। इसके बाद चोर करीब 17 हजार की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया।