scripttheft in house | परिवार गया था शादी में,पीछे घर में हो गई चोरी | Patrika News

परिवार गया था शादी में,पीछे घर में हो गई चोरी

locationबीकानेरPublished: Nov 06, 2022 12:33:33 pm

Submitted by:

Atul Acharya

परिवार गया था शादी में,पीछे घर में हो गई चोरी

परिवार गया था शादी में,पीछे घर में हो गई चोरी
परिवार गया था शादी में,पीछे घर में हो गई चोरी

नोखा . कस्बे के जोरावरपुरा इलाके में एक बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के बारे में जानकारी ली। मामले के अनुसार वार्ड 43, जोरावरपुरा निवासी मुकेश छींपा ने बताया कि वह परिवार सहित शुक्रवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे मकान बंद कर एक शादी में शामिल होने गया था। रात्रि 10 बजे वापस आए, तो घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी संभाली तो उसमें रखे करीब एक लाख रुपए गायब थे। वहीं, आलमारी में रखे जेवरात व पर्स में रखे अन्य रुपए सही-सलामत थे। पुलिस चोरों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। इस मामले में शनिवार शाम तक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.