बीकानेर

चोरों ने बंद मकानों को बनाया निशाना, ताले तोड़कर नकदी व जेवरात किए पार

कस्बे में चोरों ने दो सूने मकानों को निशाना बनाया और घर में रखे कीमती सामान सहित नकदी व गहने लेकर फरार हो गए।

बीकानेरMar 21, 2018 / 01:58 pm

dinesh kumar swami

दो घरों में चोरी

नोखा. कस्बे में मंगलवार को चोरों ने दो सूने मकानों को निशाना बनाया और घर में रखे कीमती सामान सहित नकदी व गहने लेकर फरार हो गए। पहली वारदात जोरावरपुरा के पवन कुमार जोशी के घर हुई। पुलिस को दी रिपोर्ट में पवन कुमार ने बताया कि सोमवार रात उसकी पत्नी अपनी मां से मिलने नागौर गई थी और वह व उसका पुत्र जागरण में गए थे।
 

इस दौरान चोर उसके मकान के पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसे और घर में आलमारियों के ताले तोड़कर कीमती सामान सहित जेवरात व नकदी चुराकर ले गए। दूसरी चोरी की घटना भगतसिंह कॉलोनी मे हुई। जानकारी के अनुसार एलआईसी कार्यालय के पास स्थित बंशीलाल बिश्रोई के घर पर सोमवार रात कोई नहीं था। मौका पाकर चोर बंद मकान के ताले तोड़कर अन्दर घुस गए और घर में रखा कीमती सामान, नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।
 

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। दोनों चोरियों की घटना के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। कस्बे में चोरों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और चोरी की घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। इससे नोखा के आमजन में रोष व्याप्त है।
 


अवैध शराब समेत एक गिरफ्तार
लूणकरनसर. पुलिस ने मंगलवार को नई अनाज मण्डी के समीप अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। सीआई अशोक कुमार बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर से इत्तला मिली कि अनाज मण्डी के गेट नम्बर तीन के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। इसके बाद एएसआई बीरबल सिंह ढाका के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने वार्ड २८ निवासी जितेन्द्र मेहतर (२६) को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से ३५ पव्वे शराब के जब्त किए गए।
 

मारपीट का आरोप
महाजन. यहां पुलिस थाने में मंगलवार को एक व्यक्ति ने सामान नहीं खरीदने की बात पर मारपीट करने का आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि अरजनसर में दुकान करने वाले राकेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अरजनसर निवासी भूरसिंह व रूपसिंह ने सामान नहीं खरीदने की बात को लेकर मारपीट की।

Home / Bikaner / चोरों ने बंद मकानों को बनाया निशाना, ताले तोड़कर नकदी व जेवरात किए पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.