बीकानेरPublished: Aug 21, 2023 01:08:57 am
Hari Singh
देशनोक थाने में मामला दर्ज, घर पीछे की दीवार के सहारे छत पर चढ़े, छत से कमरे के अंदर के झरोखे की जाली को तोड़ा
बीकानेर.देशनोक. देशनोक थाना इलाके में शनिवार रात को चौपहिया वाहन लेकर चाेरों की टोली आई। चोरों ने तीन घरों में सेंधमारी की, लेकिन नकदी व जेवर एक घर से ही ले जाने में कामयाब हुए। वारदात का पता चलने के बाद देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि पलाना के मालाणी बास वार्ड नंबर 12 निवासी सहीराम पुत्र राचन्द्र सियाग के घर में चोरों ने वारदात की। चोर यहां से एक लाख 20 हजार रुपए नकद, छह लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए। चोर भंवरलाल पुत्र रेवंतराम मेघवाल और अर्जुनराम पुत्र नारायण राम मेघवाल के घर में भी घुसे। चोरों ने यहां भी कमरों व अलमारियों के ताले तोड़े, लेकिन मिला कुछ नहीं। पूछताछ व जांच-पड़ताल में पता चला कि चोर चौपहिया वाहन में आए थे।