बीकानेर

सरकार की ओर से भी कोई आर्थिक मदद नही, तंगहाली में गुजार रहे जीवन

सोहनलाल भांभू रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर होने के बाद से तंगहाली में जीवन गुजारने को मजबूर है।

बीकानेरNov 15, 2017 / 03:03 pm

dinesh kumar swami

गरीबी

रामेश्वर भादू/छतरगढ़. कस्बे के वार्ड नम्बर 9 निवासी 24 वर्षीय सोहनलाल भांभू रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर होने के बाद से तंगहाली में जीवन गुजारने को मजबूर है। तीन वर्ष पूर्व कावड़ यात्रा के दौरान इस नौजवान ने सड़क दुर्घटना में रीढ़ हड्डी में चोट लगने के बाद इलाज के लिए बीकानेरजयपुर सहित अन्य जगह चक्कर लगाए लेकिन कहीं भी इलाज हो सका।
 

आखिरकार कर्ज तले दबने व पैसों के अभाव में शेष जिन्दगी चारपाई पर गुजरे को मजबूर है। परिवार में 80 वर्षीय गरीब पिता शिवलाल भांभू के बुढापे के सहारे की जगह आज सोहनलाल अपने पिता के लिए इलाज के अभाव में बोझ बना है। सोहनलाल की रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर से सीने से निचले भाग ने काम करना बंद कर दिया है तथ दोनों पैरों में लकवाग्रस्त हालत में हैं।
 

परिजन बड़ी मुश्किल से पैसों का जुगाड़ कर दवा का खर्च चला रहे थे। डॉक्टरों ने कहा कि अगर शेष जिन्दगी को बचाना है तो ये खर्च वहन करना पड़ेगा। उसके पिता की उम्र ज्यादा होने से घर में अब कमाने वाला कोई नही है। इससे परिवार इन दिनों बेहद गरीबी की हालत में तंगहाली में जीवन गुजर बसर कर रहा है। परिवार का गुजारा सोहनलाल को मिलने वाली विकलांग पेंशन एवं पिता को वृद्धावस्था पेंशन से जैसे-तैसे चल पाता है।
 

सोहनलाल के परिवार की हालत व आर्थिक तंगी का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि परिवार में शौचालय और स्नानघर भी नहीं है। खास तौर पर बीमार सोहनलाल को शौचालय के अभाव में ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। सरकार की ओर से भी कोई आर्थिक मदद नही मिल रही है।
 

लाचार बेबस सोहनलाल को वर्तमान में मुख्यमंत्री सहायता कोष व प्रधानमन्त्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मिलने वाली कोई सहायता उपलब्ध नही है। उधर, छतरगढ़ सरपंच नारायणराम खिलेरी से सम्पर्क करने पर कहा कि पंचायत स्तर पर सोहनलाल को सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.