scriptThese Thieves Targeted Those Temples, Where Priests Didnt Stay | जिन मंदिरों में रात में पुजारी नहीं होते, उन्हें निशाना बनाते थे ये चोर | Patrika News

जिन मंदिरों में रात में पुजारी नहीं होते, उन्हें निशाना बनाते थे ये चोर

locationबीकानेरPublished: Mar 04, 2023 02:12:27 am

Submitted by:

Brijesh Singh

आरोपियों की चोरी की वारदातों में भूमिका पुष्ट होने पर जांच अधिकारी एएसआइ श्यामलाल व पुलिस टीम ने आरोपियों को दस्तयाब कर सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार कर दिया।

जिन मंदिरों में रात में पुजारी नहीं होते, उन्हें निशाना बनाते थे ये चोर
जिन मंदिरों में रात में पुजारी नहीं होते, उन्हें निशाना बनाते थे ये चोर

बीकानेर. शहर के मंदिरों में चोरी करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा है। आरोपियों ने शहर में आधा-दर्जन मंदिरों में चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी ऐसे मंदिरों में चोरी की वारदात करते, जिनमें रात के समय पुजारी नहीं रहते। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) हरीशंकर ने बताया कि नोहर के वार्ड नंबर पांच हालपता बांद्राबास निवासी सागर (32) पुत्र राजकुमार वाल्मीकि, बांद्राबास निवासी पुनील उर्फ मोडा (18) पुत्र विकास पंडित वाल्मीकि एवं आकाश उर्फ काकू (22) पुत्र किशोर पंडित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.