बीकानेरPublished: May 18, 2023 02:54:45 am
Brijesh Singh
चोरों ने चौथे घर में भी वारदात के लिए घुसे लेकिन मकान मालिक के जागने पर कैम्पर गाड़ी में सवार होकर भाग गए।
बीकानेर. जिले में चोर इस कद बखौफ हो गए है कि पिकअप में सवार होकर गांव घुसकर कई घरों में एक साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे है। हथियारों से लैस यह चोर गिरोह ग्रामीणों पर हथियार तानने से भी गुजरेज नहीं कर रहे है। पांचू थाना क्षेत्र के जयसिंहदेसर मगरा में मंगलवार की रात चोरों ने ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया। चोर गांव के तीन घरों में वारदात कर लाखों रुपए के जेवर व नकदी ले गए। चोरों ने चौथे घर में भी वारदात के लिए घुसे लेकिन मकान मालिक के जागने पर कैम्पर गाड़ी में सवार होकर भाग गए। ग्रामीणों ने इनका पीछा किया तो हथियारों का प्रदर्शन कर उन्हें डराया। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।दो थानों का जाब्ता पहुंचा गांव