घरवाले छत पर सोते रहे, चोर कमरों से ले गए जेवर व लाखों रुपए
बीकानेरPublished: May 12, 2023 11:08:18 am
- हाड़लां रावलोतान व भाटियान के तीन घरों में चोरी


घरवाले छत पर सोते रहे, चोर कमरों से ले गए जेवर व लाखों रुपए
बीकानेर.कोलायत. गर्मी बढ़ने के साथ चोरी की वारदातें भी बढ़ रही हैं। सैरुणा के बाद अब चोरों ने कोलायत के हाड़ला रावलोतान व भाटियान में बुधवार की रात तीन घरों को निशाना बनाया। वारदात का पता गुरुवार सुबह चला। पीडि़त व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कोलायत पुलिस के अनुसार, हाड़लां रावलोतान निवासी गोविंद प्रसाद एवं राजेश कुमार पुत्र रामचन्द्र पांडिया सगे भाई हैं। बुधवार की रात को दोनों भाइयों का परिवार खाना खाने के बाद सोने के लिए छत पर चला गया। सुबह करीब चार बजे घर की महिलाएं उठीं और नीचे गईं, तो उनके होश उड़ गए।