scriptतृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-2 की भर्ती का कैलेण्डर जारी | Third grade teacher recruitment 2018 | Patrika News

तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-2 की भर्ती का कैलेण्डर जारी

locationबीकानेरPublished: Sep 08, 2018 12:39:53 pm

Submitted by:

dinesh kumar swami

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-२ में गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र के नवचयनितअभ्यर्थियों की जिला स्तर पर काउंसलिंग व नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेण्डर जारी कर दिया है।

बीकानेर. प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-२ में गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र के नवचयनित
अभ्यर्थियों की जिला स्तर पर काउंसलिंग व नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेण्डर जारी कर दिया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने इन अभ्यर्थियों के डाटा राज्य की जिला परिषदों को भेज दिए है। इन अभ्यर्थियों को जिला परिषदों में दस्तावेजों के सत्यापन एवं नियुक्ति के लिए ८ व ९ सितम्बर को उपस्थित होना होगा। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद २८ सितम्बर को सभी नवचयनितों के पदस्थापन आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
निदेशालय के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने से पहले शाला दर्शन पोर्टल अपडेट करना होगा। जिला परिषद सीईओ की ओर से वरीयता सूची से अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन कर पदस्थापन के लिए अंतिम सूचना विषयवार १२ से १६ सितम्बर तक तैयार करनी होगी। इसी तरह सीईओ को नवचयनितों के पदस्थापन के लिए अभ्यर्थियों की अंतिम सूची सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी को विषयवार निर्धारित तिथियों को उपलब्ध करवानी होगी। विषयो की ये तिथियां १३ से १८ सितम्बर तक है।
वरीयता सूची का होगा प्रकाशन
शाला दर्शन पोर्टल पर जिले के लॉगइन में उपलब्ध अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार काउंसलिंग के लिए रिक्त पद १५ से २२ सितम्बर तक करने होंगे। काउंसलिंग के लिए रिक्त पदों एवं अभ्यर्थियों की वरीयता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। काउंसलिंग कैंपों का आयोजन १६ से २५ सितम्बर तक विषयों की तय तिथि को किया जाएगा।

रसद अधिकारी जैन का तबादला, अब दोनों पद खाली

बीकानेर. रसद विभाग में स्थानांतरण का दौर जारी है। इसी क्रम में रसद अधिकारी गौतम चंद जैन का स्थानांतरण भी हो गया है। उन्हें झुंझुनूं भेजा गया है। इससे पूर्व प्रवर्तन निरीक्षक देवाराम का स्थानांतरण हुआ था। रसद अधिकारी जैन का स्थानांतरण होने के बाद अब विभाग में रसद अधिकारी शहर और ग्रामीण के पद रिक्त हो चुके हैं।
शहर में चल रहे राशन घोटालों के बीच रसद अधिकारी और प्रवर्तन निरीक्षक का स्थानांतरण होने के बाद अब स्थिति और बिगड़ सकती है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व यहां के तीन-चार प्रवर्तन निरीक्षकों और रसद अधिकारी पार्थ सारथी का स्थानांतरण भी रसद घोटालोंं के बीच हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो