scriptदशरथ ने चलाया तीर लगा श्रवण को, पिता ने दिया श्राप | Ramlila staged -jaslmer | Patrika News

दशरथ ने चलाया तीर लगा श्रवण को, पिता ने दिया श्राप

locationबीकानेरPublished: Oct 03, 2016 10:02:00 pm

Submitted by:

jitendra changani

-जैसलमेर में रामलीला का मंचन

Ramlila staged -jaslmer

Ramlila staged -jaslmer

जैसलमेर. जैसलमेर के इगांनप रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला मंचन में दर्शक भाव विभोर हो गए। रविवार रात को दशरथ दरबार के दृश्यों का मंचन किया गया, जिसमें दशरथ ने प्रजा को जंगली जानवरों के आतंक से मुक्ति दिलाने का वादा किया। इस दौरान दशरथ की ओर से भ्रम में श्रवण को तीर लगने का मार्मिक दृश्य के मंचन ने दर्शकों को विभोर कर दिया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नरपत चौधरी ने बताया कि रामलीला में श्रवण का किरदार जितेन्द्र कुमार व दशरथ का किरदार सतीश प्रभाकर ने निभाया। इसके साथ ही मारिच व सुबोध की भूमिका गोरखाराम व प्रदीपसिंह ने निभाई। रामलीला में राम जन्म का मंचन किया गया। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में सीता का स्वयंवर का आयोजन किया जाएगा। रामलीला में राम का किरदार ओमनाथ व सीता का किरदार रोहित भट्ट निभा रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो