सोमवार को ही उसने न सिर्फ खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली, बल्कि अगर पुलिस की मानें, तो उसने पत्नी को भी अपनी जान देने के लिए राजी कर लिया था। हालांकि अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है, फिर भी पुलिस का यह मानना है कि दोनों ने ही खुदकुशी की है। शव का मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट एक-दो दिन में आएगी। पुलिस के मुताबिक, प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिर भी रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा। इस संबंध में मृतक शाकिब के भाई मोहम्मद सलीम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।
बेहद अधिक तनाव में था शाकिब
कोतवाली एसएचओ ने बताया कि अब तक की जांच-पड़ताल में सामने आया है कि मृतक शाकिब बेहद तनाव में था। वह कई लोगों को जीवन समाप्त करने के बारे में कह चुका था। हाल ही में उसने बीते शुक्रवार को भी एक-दो लोगों से कहा था कि यह मेरी जुमे की आखिरी नमाज है। आखिर उसने अपना कहा सच कर दिखाया। सोमवार को उसने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा कर जान दे दी।